साहिबगंज
रॉयल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने अलग-अलग कैटेगरी में विज्ञान से जुड़े कई मॉडल प्रस्तुत किये. उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मो शाहबाज आलम और स्कूल के डायरेक्टर मो सबूल अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. एग्जिबिशन में बच्चों ने विज्ञान से संबंधित विविध मॉडल प्रदर्शित किए. अभिभावकों और आगंतुकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी बच्चों ने अपने मॉडल के माध्यम से किया. प्रमुख प्रस्तुतियों में मोहम्मद इमाम हुसैन एवं टीम की ओर से अग्नि वीर मिसाइल, शाद अंसारी एवं टीम की ओर से लूनर एंड सोलर एक्लिप्स, उज्जवल कुमार मोदी एवं टीम की ओर से मॉडर्न सिटी, शाकिब अंसारी एवं टीम की ओर से सोर्सेज ऑफ वाटर, श्रीधर मंडल दबंग टीम की ओर से हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी, जीशान आलम एवं टीम की ओर से सोलर सिस्टम, रिया कुमारी एवं टीम की ओर से ह्यूमन हार्ट, मोहम्मद ओबैद अंसारी एवं टीम की ओर से वाटर साइकिल, आफिया खानम एवं टीम की ओर से रोटेशन ऑफ अर्थ, नितिन कुमार पंडित एवं टीम की ओर से मॉडल ऑफ ट्रांसपोर्ट, अंकु सिंह एवं टीम की ओर से मॉडर्न सिटी और फरहत हुसैन एवं टीम की ओर से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम शामिल थे. इसके अलावा अग्नि 5, विंड मिल, सोलर सैटेलाइट और फंक्शन ऑफ किडनी जैसे मॉडल भी बच्चों ने प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद सबुल अंसारी, मोहम्मद रबुल अंसारी, प्रिंसिपल राखी पिल्लई, भुमिका ननदा, रेखा कुमारी, एनी मुर्मू, हुमा कुरैशी, अर्जून यादव, रेजिना मुर्मू, आयशा, रजिया सुल्ताना, मोहम्मद शहाजुद्दीन, अभय उपाध्याय, धनंजय सर, तारिक अनवर और मोहम्मद अब्दूल हक का सहयोग रहा. डायरेक्टर ने कहा कि बच्चों के ऑल राउंड डेवलपमेंट के उद्देश्य से साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है. इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

