23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज में साइंस सेंटर का हुआ उद्घाटन, क्या है इसकी खासियत, Video में देखें झलक

Science Center Sahibganj: झारखंड के साहिबगंज में साइंस सेंटर उद्घाटन हुआ. इसका वीडियो डीसी हेमंत सती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया है. इसे 15 सदस्यीय टीम ने मिलकर 4 माह में तैयार किया है.

साहिबगंज : साहिबगंज डीसी हेमंत सती ने शुक्रवार को सिद्धो कान्हू स्टेडियम के पास नवनिर्मित साइंस सेंटर का उद्घाटन किया. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि सिद्धो-कान्हू स्टेडियम के पास नवनिर्मित साइंस सेंटर का उद्घाटन किया. यह सेंटर विद्यार्थियों और आम नागरिकों को विज्ञान और तकनीक के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

साहिबगंज डीसी ने सोलर लाइट का किया उद्घाटन

साहिबगंज डीसी ने इसके साथ साथ ही इनडोर स्टेडियम में सौर उर्जा से संचालित सोलर लाइट का भी उद्घाटन किया. स्टेडियम में सोलर लाइट लगने से उर्जा की बचत होगी और पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद मिलेगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : ‘उम्बुल आदेर’ के जरिए मृत्यु के बाद आत्मा को घर वापस बुलाते हैं मुंडा आदिवासी, विदा नहीं करते

4 माह में तैयार किया गया साइंस सेंटर

बता दें कि साइंस सिटी सेंटर को 15 सदस्यीय टीम ने मिलकर 4 माह में तैयार किया है. यहां पहुंचने वालों को एक खास अनुभव मिलेगा क्योंकि इसे 8 अलग अलग कमरों में तैयार किया गया है. यहां का सभी कमरा विज्ञान और तकनीकी का एक अनूठा दृष्टिकोण पेश करता है. स्पेस रूम में सितारों को छूने का अनुभव मिलेगा, वहीं खनिज गैलरी में पृथ्वी के खजाने का अनावरण किया जा सकेगा. साइंस सेंटर के माध्यम से विज्ञान के नियमों, सिद्धातों और विभिन्न घटनाओं को समझना आसान हो जाएगा. यहां 30 बच्चे एक साथ बैठकर विज्ञान से संबंधित जानकारी हासिल कर सकेंगे.

16 वर्ष तक के बच्चों का मुफ्त रखा गया है प्रवेश

झारखंड के साहिबगंज में स्थित साइंस सेंटर में 16 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश मुफ्त रखा गया है. जबकि इससे अधिक उम्र के लोगों का प्रवेश शुल्क 30 रुपये रखा गया है. यहां इंटरएक्टिव प्रदर्शन, लाइव डेमो और वर्कशॉप्स का आयोजन होगा. विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्र- छात्राओं के लिए अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने का शानदार मौका होगा. जो उनके लिए यादगार साबित होगा.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel