पतना. बंगला सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी को पश्चिम बंगाल के फरक्का से गंगा जल लेकर बरहेट स्थित शिवगादीधाम में बाबा गाजेश्वरनाथ को जलार्पण करने जा रहे हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ से सोमवार को फरक्का-बरहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग के प्रमुख चौक-चौराहों पर दिन भर जाम लगा रहा. श्रद्धालुओं को सबसे अधिक परेशानी पतना चौक पर हुई, जहां सुबह से ही बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. वहीं, जिसे देखते हुए स्थानीय लोग जाम हटाते दिखे. बाद में पुलिस भी पहुंची और ट्रैफिक को कंट्रोल करने का प्रयास किया. वहीं, इस दौरान बरहरवा स्टेशन चौक में भी भारी जाम देखने को मिला. इस कारण स्थानीय दुकानदार, राहगीर, ऑफिस कर्मचारी, स्कूली बच्चे व श्रद्धालु काफी परेशान दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

