16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राथमिक विद्यालय तुलमेपहाड़ जर्जर, बच्चे सुरक्षित नहीं

विद्यालय में आज तक बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जबकि विद्यालय के सटे हुए तुलमेपहाड़ गांव तक बिजली पहुंच चुकी है.

प्रतिनिधि, तालझारीप्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तुलमेपहाड़ की स्थिति बेहद चिंताजनक है. विद्यालय में कुल 26 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन भवन इतना जर्जर हो चुका है कि बच्चों को प्रतिदिन जोखिम के बीच पढ़ाई करनी पड़ती है. विद्यालय में मौजूद तीन कमरों में से दो कमरे पूरी तरह टूट-फूट की स्थिति में हैं. फर्श से मालबा लगातार गिरता रहता है, जिससे लोहे के सरिये तक दिखाई देने लगे हैं. ऐसी स्थिति में बच्चों का बैठना और पढ़ाई करना असुरक्षित हो गया है. समस्या सिर्फ भवन तक सीमित नहीं है. विद्यालय में आज तक बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जबकि विद्यालय के सटे हुए तुलमेपहाड़ गांव तक बिजली पहुंच चुकी है. बिजली का अभाव शिक्षण कार्य और स्कूल की अन्य गतिविधियों को प्रभावित कर रहा है. प्रधानाचार्य सपन मंडल ने बताया कि जर्जर भवन की मरम्मत और बिजली कनेक्शन के लिए कई बार बीआरसी कार्यालय को जानकारी दी गयी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं बीपीओ दीपक मंडल ने स्वीकार किया कि विद्यालय जर्जर अवस्था में है. इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जायेगी. ग्रामीणों और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए शीघ्र मरम्मत जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel