11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है मरीन ड्राइव और पश्चिम रेलवे फाटक का शिलान्यास : पंकज

साहिबगंज के विकास को नयी रफ्तार मिलेगी

साहिबगंज

शहरवासियों की वर्षों पुरानी मांग पश्चिमी रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण जल्द शुरू होनेवाला है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से हाल ही में विस्तृत बातचीत हुई है, जिसके बाद शिलान्यास की तारीख तय कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में पश्चिम रेलवे फाटक और मरीन ड्राइव दोनों परियोजनाओं का संयुक्त शिलान्यास प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज के विकास का रोडमैप तैयार किया जा चुका है. सरकार शहर को नयी पहचान देने की दिशा में तेती से काम कर रही है. गंगा तट पर मुंबई की तर्ज पर बनने वाली मरीन ड्राइव परियोजना को इस विकास यात्रा का सबसे बड़ा कदम बताया जा रहा है. उनका कहना है कि यह परियोजना न केवल पर्यटन को नया आयाम देगी. बल्कि रोजगार, व्यवसाय और शहर की भौगोलिक खूबसूरती में भी वृद्धि करेगी. उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम रेलवे फाटक का निर्माण दशकों से लंबित मांग रही है, जिसके पूरा होने से शहर के दोनों हिस्सों में आवागमन सुगम होगा. लोगों को लंबे समय से हो रही दिक्कतों से राहत मिलेगी. उन्होंने दावा किया कि इन दोनों परियोजनाओं के पूरे होते ही साहिबगंज के विकास को नयी रफ्तार मिलेगी और जिले के लिए नये अवसरों के द्वार खुलेंगे. पंकज मिश्रा ने कहा कि पार्टी इन योजनाओं पर लगातार फॉलो-अप कर रही है. आम जनता के सहयोग से सरकार विकास की लंबी लकीर खींचने को प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel