तालझारी. साहिबगंज-बरहरवा रेल खंड के तालझारी स्टेशन पर मंगलवार की सुबह डाउन साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी (13428) एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो जाने से तालझारी स्टेशन पर आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही. तालझारी रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी आधे घंटे तक रुकी रहने से रेलयात्रियों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया. तब जाकर ट्रेन का इंजन फेल होने की जानकारी रेलवेकर्मियों द्बारा दी गयी. तालझारी स्टेशन मास्टर संजय रजक ने बताया कि साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह के 6:44 बजे तालझारी रेलवे स्टेशन पर इंजन में तकनीकी खराबी हो जाने के कारण रुक गयी. ट्रेन के चालक द्वारा 7:18 बजे तक तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर सुबह के 7:21 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

