प्रतिनिधि, बरहरवा. बरहरवा में आरपीएफ जवानों द्वारा तीन मजदूरों की पिटाई के आरोप में मंगलवार को रेलवे ठेका में काम करने वाले दर्जनों आदिवासी मजदूरों ने मालदा रेल मंडल के अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित आरपीएफ पोस्ट का घेराव किया. ये मजदूर अपने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे, जिसके कारण कुछ देर के लिए स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मजदूरों ने बताया कि वे सभी रेलवे में मजदूरी का कार्य करते हैं. गत 21 अक्टूबर को कल्याणचक रेलवे स्टेशन के समीप पेंड्रोल क्लिप खोले जाने के मामले में आरपीएफ ने तीन मजदूरों सरकार हेंब्रम (24), जितेन पन्ना (30) और चरण मुर्मू (25) को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के दौरान तीनों मजदूरों के साथ मारपीट की गई, जिससे सरकार हेंब्रम को गंभीर चोटें आई हैं. मजदूरों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस घटना की सूचना मिलते ही बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह एवं जीआरपी थाना प्रभारी रमाशंकर प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मजदूरों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. मामले के संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि मजदूरों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन मारपीट के आरोप बेबुनियाद हैं. सभी मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

