तीनपहाड़. प्रखंड मुख्यालय स्थित तीनपहााड़ बाजार में प्रतिदिन लगने वाला जाम अब एक गंभीर समस्या बन चुका है. छोटे से बड़े वाहनों तक सभी को इस अव्यवस्थित यातायात के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाजार क्षेत्र में जरा-सी भी भीड़ या किसी बड़े वाहन का प्रवेश होते ही सड़क पूरी तरह जाम हो जाती है, जिससे कई घंटों तक यातायात ठप रहता है. स्थानीय लोगों एवं वाहन चालकों का कहना है कि जाम की मुख्य वजह बाजार में टोटो और बाइक जैसे छोटे वाहनों को अनियंत्रित ढंग से जहां-तहां खड़ा करना तथा नाली पर अतिक्रमण है. दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर दुकान का विस्तार सड़क तक कर दिया गया है, जिससे सड़क की चौड़ाई घट गयी है और वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है. इस समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन ने कई बार जागरूकता अभियान चलाया और छोटे वाहन चालकों से सड़कों पर गाड़ी न खड़ी करने तथा निर्धारित पार्किंग का उपयोग करने की अपील की, लेकिन इसका अपेक्षित असर नहीं दिख रहा है. गौरतलब है कि बोरियो से बरहरवा बाकुड़ी जाने और आने के लिए तीनपहाड़ बाजार होकर ही एकमात्र मुख्य सड़क गुजरती है. ऐसे में यहां पर लगने वाला जाम न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि इस मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों और दूरदराज से आने वाले वाहन चालकों को भी प्रतिदिन परेशानी में डाल देता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस दिशा में ठोस और स्थायी समाधान की मांग की है ताकि जाम की समस्या से राहत मिल सके और बाजार क्षेत्र में सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके. कहते हैं अधिकारी तीनपहाड़ में सड़क को अतिक्रमण किया गया है. उस पर करवाई किया जाएगा . मो यूसुफ सीओ राजमहल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

