राजमहल
शहर में नमामि गंगे के तहत गंगा किनारे राजमहल नगर पंचायत स्थित है. इसके लिए स्वच्छ मिशन स्वच्छ भारत के तहत शहर में नमामि गंगे के तहत घर-घर सीवरेज पाइप कनेक्शन किया गया. इससे कि शहर के गंदा नाली का पानी गंगा में न जाये. पर बरसात आते ही सीवरेज का पोल खुल गया. शहर में जगह-जगह सीवरेज के ढक्कन से ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़क व गंगा में सीधे जा रहा है. इसकी देखरेख संबंधित एजेंसी के द्वारा नहीं किया जा रहा है. हालांकि शहर में वार्ड नंबर 6 स्थित बर्मन कॉलोनी में बरसात नहीं होने पर भी सीवरेज के ढक्कन से ओवरफ्लो पानी हमेशा निकलते रहता है. वहीं गुदारा घाट शिव मंदिर के पास सीवरेज ढक्कन से ओवरफ्लो गंदा पानी सीधे गंगा में जा रहा है. वार्ड नंबर 4 नया बस्ती के पास सड़क किनारे सीवरेज का गंदा पानी हमेशा सड़क में जा रहा है. बदबू से परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं एजेंसी के पदाधिकारी.
अधिक वर्षा होने के कारण शहर में जगह-जगह वर्षा का पानी जमा हो जाता है. वहां के लोग सीवरेज का ढक्कन खोलकर बरसात का पानी सीवरेज में डाल देता है. वर्षा का पानी में तेज बहाव रहने के कारण निचले इलाके में सीवरेज के ढक्कन से पानी निकलने लगता है. हालांकि कई जगह पाइप जाम की समस्या का सूचना मिली. हमलोगों ने मजदूर लगा कर पाइपलाइन को क्लियर कराया.
राजेश कुमार मिश्रा, एजेंसी पदाधिकारी
कहते हैं नपं प्रशासक
शहर में जहां भी सीवरेज के कारण गंदा पानी निकल रहा है. वैसे जगह को चिह्नित करके जल्द ही गंदा पानी निकलना बंद करा दिया जायेगा.
दानिश हुसैन, नपं प्रशासक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी