साहिबगंज. डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में कृषि, सहकारिता एवं उद्यान विभाग की योजनाओं और समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना-सह-कृषक पाठशाला योजना की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक हुई। डीसी ने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आर्थिक उन्नति और ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएँ चला रही है, जिनका गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक कृषक परिवारों को लाभ मिल सके। डीसी ने समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना के तहत चयनित गांवों में कृषक समूहों का गठन, बीज वितरण, जैविक खेती के प्रशिक्षण, बागवानी विस्तार और तालाब निर्माण जैसे लक्षित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को नियमित रूप से प्रतिवेदन जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिरसा ग्राम योजना का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है, इसलिए कृषि प्रसार अधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। कृषक पाठशाला योजना के माध्यम से किसानों को नई कृषि तकनीकों, फसल विविधीकरण, प्राकृतिक खेती और जल संरक्षण संबंधी व्यवहारिक जानकारी दी जानी चाहिए, ताकि वे उत्पादकता बढ़ा सकें। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू, जिला मत्स्य पदाधिकारी विरेन्द्र विन्हा आदि उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

