साहिबगंज
डीएओ सह उप परियोजना निदेशक प्रवीण एक्का की अध्यक्षता में गुरुवार को कृषि एवं आत्मा योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में रबी मौसम से जुड़ी योजनाओं जैसे बीज वितरण, फसल विस्तार, केसीसी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सिंचाई योजना, ऋण माफी योजना, पीडीएमसी और डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति की समीक्षा की गई. चकबंदी क्षेत्रों में खेतों का सत्यापन कर डिजिटल सर्वे शीघ्र पूरा करने और ब्राउन प्लांट हॉप्पर नियंत्रण हेतु प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशक भेजने के निर्देश दिए गए. सरकार द्वारा उपलब्ध 1 क्विंटल गेहूं और 20 क्विंटल मसूर बीज को प्राथमिकता से किसानों तक पहुंचाने को कहा गया. गेहूं, सरसों और चना के बीज 50% अनुदान पर एलएमएस, एफपीओ, जेएसएलपीएस व पीजी समूहों के माध्यम से ऑनलाइन बिक्री के निर्देश दिए गए ताकि पारदर्शिता बनी रहे. आत्मा योजना के तहत पंचायत स्तर पर किसानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित कराने और मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण व डिजिटल सर्वे को तेज करने पर जोर दिया गया. 7 नवंबर से पंचायतवार मृदा नमूना संग्रहण शुरू होगा. सोलर पंप सेट और गोदाम निर्माण सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराने की भी समीक्षा की गयी. बैठक में उप परियोजना निदेशक, आत्मा मनोज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम एवं एटीएम सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

