10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टैगोर विचार मंच ने आरपीएफ स्वीटी कुमारी को किया सम्मानित

स्वीटी कुमारी ने अपने साहस और जिम्मेदारी से समाज के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की

साहिबगंज. टैगोर विचार मंच द्वारा सोमवार को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार रहे. इस अवसर पर मंच ने साहिबगंज स्टेशन पर महिला यात्री की जान बचाने वाली आरपीएफ स्टाफ स्वीटी कुमारी को शॉल, मेमेंटो एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. मंच अध्यक्ष डॉ रणजीत कुमार सिंह ने पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मुख्य अतिथि राहुल कुमार ने स्वीटी कुमारी की बहादुरी और ड्यूटी के प्रति सतर्कता की सराहना करते हुए उन्हें मानवता की सच्ची मिसाल बताया. मंच अध्यक्ष डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि स्वीटी कुमारी ने अपने साहस और जिम्मेदारी से समाज के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की है. मंच के सचिव हिमांशु शेखर गुहा ने कहा कि किसी का जीवन बचाना मानवता की श्रेष्ठ सेवा है. याद हो कि मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत स्वीटी कुमारी ने चलती ट्रेन संख्या 53030 भागलपुर-अजीमगंज पैसेंजर से गिरने से महिला यात्री की जान बचायी थी. उनके इस साहसिक कार्य की मालदा डिवीजन द्वारा भी सराहना की गयी थी. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सीआईटी विजय कुमार, नवीन भगत, शिखा पहाड़िन, उमा शंकर प्रसाद, समीर साहा और श्याम उरांव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel