साहिबगंज. कॉलेज में सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती मनायी गयी. नंदन भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राचार्य प्रो डॉ एसआरआई रिजवी, मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार सिंह, प्रो फोदो सोरेन,डॉ सिदाम सिंह मुंडा, मारियन हेंबम ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को अपनाने का संकल्प लिया. प्राचार्य ने कहा कि अगर योग्यता हो तो विरोधी भी सम्मान करते हैं. व्यक्ति कर्म से ही महान बनते हैं. समाज को अगर बदलना है तो शिक्षा को हथियार बनाना होगा. डॉ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करनेवाले बाबा साहब को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. डॉ सिदाम सिंह मुंडा ने कहा कि बाबा साहब ने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाया. हम भारतीय हैं. भाग्य में विश्वास रखने की बजाय अपनी शक्ति व कर्म में विश्वास रखना चाहिए. क्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. डॉ प्रमोद कुमार, प्रो मरियन हेंब्रम,डॉ सेमी विक्टर मरांडी, प्रोफेसर कुणाल कांत वर्मा, छात्र नायक प्रेम किशोर, पूर्व छात्र नायक चितरंजन रविदास, रवि कुमार, सम्राट सोरेन पौलूस मुर्मू सकलदीप कुमार, रितेश कुमार रंजन, मणिकांत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है