प्रतिनिधि, बरहरवा. मालदा रेल मंडल के अंतर्गत बरहरवा रेलवे रैक लोडिंग पॉइंट पर शनिवार को तीसरे दिन भी रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम जारी रहा. इस दौरान लगभग 100 से अधिक रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद थे. जेसीबी, पोकलेन और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन को ठीक किया जा रहा है. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के डिब्बों को भी रेलवे ट्रैक से हटाकर एक तरफ किया जा रहा है, ताकि रेलवे ट्रैक को ठीक करके रेलवे रैक लोडिंग का काम जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. रेलवे ट्रैक को ठीक करने में लगे कर्मचारियों ने बताया कि शनिवार की रात को भी मरम्मत का काम जारी रहेगा. रेलवे ट्रैक को ठीक करने में अभी भी एक-दो दिन का समय लग सकता है. गौरतलब है कि गुरुवार को बरहरवा रेलवे रैक लोडिंग पॉइंट में पत्थर से लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिससे रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है. रेलवे में रैक लोडिंग पॉइंट अस्थायी रूप से बंद हो जाने से रेलवे को प्रतिदिन राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है. डीआरएम मालदा मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर अधिकारियों की टीम मौके पर उपस्थित होकर पूरी निगरानी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है