13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चा पंचायत के मसानिया गांव में आग से घर जला

बीडीओ सह सीओ ने पीडित परिवार को मुहैया करायी राहत सामग्री

मंडरो. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के व मंडरो प्रखंड अंतर्गत बच्चा पंचायत के मसानिया गांव में सोमवार की दोपहर बैजनाथ हांसदा का घर जलकर राख हो गया. जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार बैजनाथ हांसदा ने बताया कि हम सभी घर में आराम कर रहे थे, तभी अचानक घर में आग लग गयी. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से परिवार के बच्चे को बाहर निकाला और आग बुझाने का कार्य किया गया. लेकिन आग कैसे लगी, इसका कारण पता नहीं चल पाया है. वहीं इस घटना में घर में रखा 12 क्विंटल धान, 4 क्विंटल चावल, 5 हजार रुपये नकद, दस तोला चांदी, एक क्विंटल सरसों, मसूर 50 किलो एवं कपड़ा, बर्तन और दो छोटा मोबाइल इस आग लगी की घटना में जलकर पूरी तरह से राख हो गया. वहीं पीड़ित परिवार में बैजनाथ की पत्नी सुनीता मुर्मू, पुत्र दीपक हांसदा, जुलिस हांसदा, निर्मा हांसदा व जिसवन हांसदा का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर आग लगी घटना की जानकारी मिलने के पश्चात मंडरो बीडीओ सह सीओ मेघनाथ उरांव के द्वारा बच्चा पंचायत के मसनीयां गांव पहुंच कर अग्नि पीडित परिवार बैजनाथ हांसदा को राहत सामग्री के तौर पर 50 किलो चावल, दो कंबल, एक ट्रिपल, दो धोती, साड़ी, लूंगी तत्काल मुहैया करायी गयी है. बीडीओ सह सीओ ने पीड़ित परिवार से कहा कि आपदा कोष के तहत जो भी मुआवजा होगा. उसे दिलाने का कार्य किया जाएगा. मौके पर जहां मंडरो झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया सुबोध सोरेन व रोजगार सेवक संतोष टुडू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel