पतना. रांगा थाना क्षेत्र के मोदीकोला व बिशनपुर में धान मेड़ाई के दौरान मशीन से दो किसानों के हाथ जख्मी हो गये. मोदीकोला खलिहान में मशीन के द्वारा धानों की मेड़ाई की जा रही थी. जहां किसान मशीन में धान डाल रहे थे. क्रम में किसान सनी दयाल मंडल (26) मशीन की चपेट में आ गये, जिससे उसका बायां हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे उपस्थित अन्य किसानों के द्वारा इलाज के लिए कल्याण अस्पताल केंदुआ पहुंचाया गया. इधर, बिशनपुर खलिहान में भी इसी प्रकार मशीन की चपेट में आने से किसान सुंदर रजक (22) घायल हो गया. जिसका प्राथमिक इलाज भी कल्याण अस्पताल में किया गया. दोनों किसानों को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

