10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाली पेट दवा खाने से महिला की इलाज के दौरान मौत

दवा का अधिक खुराक खान के बाद सदर अस्पताल से रेफर

साहिबगंज

दवा का अधिक खुराक खान के बाद सदर अस्पताल से रेफर महिला दीप्ति चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जिसे मंगलवार की देर रात घर लाया गया. मृतका के पति अमित चौधरी ने बताया कि मेरी पत्नी का इलाज मालदा के डॉक्टर से चल रहा था. उन्हें घुटने व पैर में अधिक दर्द रहती थी, जिसके लिए वह दवाई का सेवन करती थी. मंगलवार की सुबह खाली पेट उन्होंने तीन दवाइयां खा ली थी. क्योंकि उन्हें अत्यधिक दर्द हो रहा था, जब मैं सुबह 7:30 बजे उठा तो उससे पूछा तो उसने बताया कि मैं दर्द के कारण खाली पेट ही दवा खा ली है. इसके बाद पेट दर्द होना शुरू हो गया. स्थानीय डॉक्टर से पूछताछ की. दर्द और तेज हुआ तो सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने उल्टी कराने की प्रक्रिया से दवाई को बाहर निकलने की भी कोशिश की. किंतु मुंह से कुछ नहीं निकला. ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था. भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचने के बाद वहां के चिकित्सकों ने मेरी पत्नी को मृत्यु घोषित कर दिया. कहा कि मेरी पत्नी से कोई आपसी विवाद नहीं था. इधर, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के निर्देश पर एसआइ प्रकाश रंजन व एसआइ आफताब अंसारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की. वहीं मृतका के पति अमित चौधरी से भी पूछताछ की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बुधवार को मृतका का अंतिम संस्कार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel