21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरहरवा आरपीएफ ने भारी मात्रा में शराब किया जब्त, एक गिरफ्तार

अजीमगंज–बरहरवा पैसेंजर में गुप्त सूचना पर की छापेमारी

बरहरवा

मालदा रेल मंडल के बरहरवा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को गुप्त सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि ट्रेन से अवैध रूप से शराब ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर ट्रेन संख्या 53433 अप (अजीमगंज–बरहरवा पैसेंजर) के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर 11:38 बजे पहुंचने के बाद छापेमारी की गयी. जहां जनरल कोच संख्या ईआर 122467 में एक व्यक्ति प्लास्टिक का बोरा लेकर इधर-उधर घूमता नजर आया. चेक करने पर 166 पीस ऑफिसर च्वॉइस व्हिस्की का पाउच मिला. उक्त व्यक्ति, न ही इसके बारे में संतोषजनक जवाब दे पाया और न ही कोई कागज प्रस्तुत कर पाया. इस पर बिहार के मुंगेर जिले के मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लालदरवाजा निवासी व्यक्ति राहुल कुमार (20) पिता बबलू यादव गिरफ्तार कर लिया गया. उसने बताया कि वह शराब बंगाल से जमालपुर लेकर जा रहा था. वहीं, दूसरे कोच ईआर 082425 में छापेमारी की गयी तो सीट के नीचे संदिग्ध अवस्था में बोरा दिखा. यात्रियों से पूछने के बाद उसे जब्त कर लिया गया. उक्त बोरे से 184 पीस ऑफिसर्स च्वॉइस व्हिस्की बरामद की गयी. इंस्पेक्टर ने बताया कि कुल 350 पीस ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बरामद हुयी है. जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 45,440 रुपये है. अग्रेत्तर कार्रवाई के लिये शराब को आवकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस कार्रवाई में एसआई रामाशंकर प्रसाद, लाल बहादुर मांझी, कांस्टेबल अनिल कुमार साह, दिनेश कुमार मंडल, सतीश कुमार एवं चंदन कुमार राम की महती भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel