प्रतिनिधि, बरहरवा. झारखंड राज्य की स्थापना के रजत जयंती एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को बरहरवा प्रखंड बरहरवा व पतना नगर पंचायत ने रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया. बरहरवा-पतना चौक से स्टेशन चौक के बीच आयोजित दौड़ में प्रखंड, अंचल एवं नगर के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों तथा स्कूली बच्चों ने सहभागिता दिखायी. बीडीओ सन्नी कुमार दास ने कहा कि, इस अवसर पर हमें अपने राज्य की उन्नति और बेहतरी के लिए कार्य करने की शपथ लेनी चाहिए. इस दौरान पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, बरहरवा सीओ अनोज कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, पूर्व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, नगर प्रबंधक महफूज आलम, मनरेगा बीपीओ विजय कुमार, उमेश मंडल, जयनाथ सिंह, अशोक गुप्ता, नेहाल अख्तर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

