21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रन फॉर झारखंड. बरहरवा में राज्य स्थापना और बिरसा जयंती पर दौड़

झारखंड राज्य की स्थापना की रजत जयंती और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर बरहरवा प्रखंड व पतना नगर पंचायत ने "रन फॉर झारखंड " दौड़ का आयोजन किया। बरहरवा-पतना चौक से स्टेशन चौक तक हुई इस दौड़ में प्रखंड, अंचल, नगर के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नागरिक और स्कूली बच्चे शामिल हुए। बीडीओ सन्नी कुमार दास ने राज्य की उन्नति के लिए कार्य करने की शपथ लेने की अपील की। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय नेताओं जैसे पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, बरहरवा सीओ अनोज कुमार, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान सहित अन्य मौजूद रहे।

प्रतिनिधि, बरहरवा. झारखंड राज्य की स्थापना के रजत जयंती एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को बरहरवा प्रखंड बरहरवा व पतना नगर पंचायत ने रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया. बरहरवा-पतना चौक से स्टेशन चौक के बीच आयोजित दौड़ में प्रखंड, अंचल एवं नगर के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों तथा स्कूली बच्चों ने सहभागिता दिखायी. बीडीओ सन्नी कुमार दास ने कहा कि, इस अवसर पर हमें अपने राज्य की उन्नति और बेहतरी के लिए कार्य करने की शपथ लेनी चाहिए. इस दौरान पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, बरहरवा सीओ अनोज कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, पूर्व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, नगर प्रबंधक महफूज आलम, मनरेगा बीपीओ विजय कुमार, उमेश मंडल, जयनाथ सिंह, अशोक गुप्ता, नेहाल अख्तर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel