साहिबगंज. झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में बुधवार को सिदो-कान्हू मुर्मू स्टेडियम, साहिबगंज में आयोजित खेलो झारखंड अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता में बोरियो की बालक एवं बालिका टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजयी पताका लहराया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बोरियो की बालिका टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बरहेट की टीम को पराजित कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया. बालिकाओं के जुझारू खेल ने दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं, प्लस टू आरके हाई स्कूल, बोरियो के बालकों ने भी दमदार खेल दिखाया. पहले राउंड में साहिबगंज को 2-1 से हराया, जबकि फाइनल मुकाबले में मंडरो की टीम को 3-1 से शिकस्त देकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की. खिलाड़ियों को शिक्षा परियोजना की एपीओ शबनम तबस्सुम ने ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी अपने जोश को बनाये रखें और राज्य में साहिबगंज का नाम रोशन करें. कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र कुमार, बमबम कुमार, शंभू राय, सत्येंद्र शाह, प्रियंका कुमारी, दीपक मंडल, राकेश राका, ज्योति पन्ना, लूसी कुमारी, विवेक कुमार, दिवाकर सिंह, बीपीओ एहसान अहमद समेत दर्जनों शिक्षकों एवं अधिकारियों की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

