साहिबगंज जिलेभर में शनिवार को नहाय खाव के साथ छठ पर्व शुरू हो गया, व्रत्तियों ने गंगा स्नान कर नेम-निष्ठा के साथ कद्-भारत का प्रसाद बनाया, इसके बाद भगवान सूर्य को भोग लगाकर प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया, वहीं, सब्जी मंडी में कडू 80 से 100 रुपये प्रति पीस की दर से विक्री हुई. पंडित जगदीश शर्मा ने बताया कि रविवार को खरना, सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ पर्व का निस्तार होगा, वहीं शनिवार अहले सुबह से ही स्थानीय बिजली घाट, पुरानी साहिबगंज, बिजली घाट, कबूतरखोपी चानन घाट में सैकड़ों व्रतियों ने गंगा स्नान किया, इसके बाद मेंहू घोकर सुखाया, वहीं, गंगा तट पर मिट्टी के चूल्हा 80 से 100 रुपये तक बिक्री हुई. सुबह से ही लोगों की भीड़ गंगा तट पर उमड़ गयी थी. मंडरो प्रतिनिधि के अनुसार छठ पर्व की शनिवार को शुरुआत हो गयी. छठ पर्व से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है. हालांकि बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ महापर्व प्रमुखता के साथ मनाया जाता है. इस महापर्व में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा का विधान है. छठ का महिलाएं संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं. इस वर्ष यह महापर्व पांच से लेकर सात नवंबर तक मनायी जायेगी. ग्राहकों से गुलजार दिखा बाजार, देर शाम तक हुई खरीदारी छठ पर्व को लेकर चौक बाजार, पटेल चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी में दुकानें लगी. स्थानीय व दूरदराज से आये लोगों की ओर से बांस का सूप 150 से 200 रुपये जोड़ा, नारियल 100 से 120 रुपये जोड़ा, केला 50 रुपये दर्जन, अनार 140 से 160 रुपये किलो, नाशपाती, 100 से रुपये किलो, नारंगी 100 से रुपये किलो की दर से बिक्री हुई. वहीं, मिट्टी का चूल्हा 110 रुपये तक में विक्री हुई, जबकि आम की लकड़ी 250 से 300 रुपये बोझा, छोटी टोकरी 120 से रुपये प्रति पीस, मध्यम टोकरी 250 रुपये की प्रति पीस, चड़ी टोकरी 300 रुपये प्रति पीस बिक्री हुई. छठ में तकरीबन एक लाख रुपये के चूड़ियों का व्यापार होता है. बाजार में चूड़ी खरीदने के लिए भीड़ उमड़ गयी. दुकानदार वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जयपुर के अलावा मुजफ्फरपुर, देववर, समस्तीपुर, फिरोजाबाद शहर से चूड़ियां मंगायी जाती है. लाह की चूड़ियों की बिक्री ज्यादा होती है. पर्व में व्रती लाल, पीला और मैरुन कलर की चूड़ी खरीदती हैं. रेलवे ने छठ पर्व को लेकर चलाया सफाई अभियान छठ पर्व को देखते हुए शहर के रेलवे क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. रेलवे सफाई विभाग के कर्मियों ने नॉर्थ कॉलोनी के सड़क की सफाई करने के साथ-साथ गंगा घाट तक पहुंचने वाले रास्ते की भी सफाई की. सीएचआइ इंस्पेक्टर ने बताया कि छठ पर्व को देखते हुए रेल परिसर में विशेष सफाई की गयी. इसमें इस बात का ध्यान रखा गया कि गंगा घाट पहुंचने वालों को परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

