24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिंदुवासिनी हॉल्ट को पूर्ण स्टेशन बनाने व विभिन्न ट्रेनों के ठहराव हो

पांच सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष समिति के सदस्यों ने किया तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन की शुरुआत, कहा

बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत बिंदुवासिनी हाॅल्ट पर शनिवार को बिंदुवासिनी हाॅल्ट संघर्ष समिति के बैनर तले तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन के पहले दिन पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. सीपीआइएम के नेता मो इकबाल ने कहा कि संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल ने धरना प्रदर्शन के पूर्व मालदा डीआरएम को पांच सूत्री मांग पत्र सौंप कर चेतावनी दी. कहा हमारी मांगों पर रेल प्रशासन विचार नहीं किया गया तो तीन अप्रैल को जन विक्षोभ कार्यक्रम किया जाएगा. संघर्ष समिति के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि बिंदुवासिनी हाॅल्ट को पूर्ण स्टेशन की घोषणा करते हुए आधारभूत संरचना की व्यवस्था करने, ट्रेन संख्या 53433/53434 का ठहराव बिंदुवासिनी हाॅल्ट पर करने, ट्रेन संख्या 53053/53054 को बिंदुवासिनी हाॅल्ट पर ठहराव के साथ परिचालन बरहरवा स्टेशन तक विस्तार करने, ट्रेन संख्या 53022 डाउन साहिबगंज – आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन की बिंदुवासिनी हाॅल्ट पर ठहराव सुनिश्चित करने एवं मालदा – बर्दमान पैसेंजर ट्रेन को पुनः चालू करते हुए मालदा से रामपुरहाट तक सभी स्टेशनों पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग है. मौके पर दरियापुर पंचायत के मुखिया इश्तेयाक अहमद, संघर्ष समिति के सचिव नईम अख्तर, मो. शेखावत हुसैन, मोरसलिम खान, हजरत अली, आलमगीर आलम, नइम अख्तर के अलावे दर्जनों छात्र, किसान मजदूर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें