बरहरवा
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती व राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत श्रीअरविंद पाठशाला में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आत्मनिर्भर भारत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से जिला संयोजक कुशमाकर तिवारी मौजूद रहे. इस दौरान आत्मनिर्भर भारत बनाने के अधिकतम स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की शपथ विद्यालय के बच्चों को दिलायी गयी. कुशमाकर तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की आजादी व आजादी के बाद अलग-अलग रिसायतों में बंटे भारत को एकीकृत करने का काम किया. मौके पर प्रधानाध्यापक जयकांत महतो, खेमानंद पंडित, अनिता बाला सरकार, गौतम बनर्जी, शुभंकर दास, गौतम कुमार, अजय कुमार, अनिता मरांडी, शबाना खातून,कृष्णा देवी सहित अन्य मौजूद थे. वहीं, इससे पूर्व शनिवार को भाजपा जिला महामंत्री कुशमाकर तिवारी के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी थी. जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल मौजूद रहे. इस दौरान आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान व घर घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी कार्यक्रम को लेकर विमर्श किया गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष ललिता पासवान, श्यामल दास, बरहरवा मंडल अध्यक्ष बिक्की गुप्ता, पतना मंडल अध्यक्ष कुणाल किशोर मंडल, बरहेट मंडल अध्यक्ष कैलाश साह, धनी मरांडी, कोटालपोखर मंडल अध्यक्ष बप्पी साह, उधवा मंडल अध्यक्ष प्रताप राय, तीनपहाड़ मंडल अध्यक्ष सागर मंडल, राजमहल मंडल अध्यक्ष अजय चौधरी, वरुण मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

