राजमहल. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस का आयोजन जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी, राजमहल के माध्यम से किया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों के हजारों लोगों ने तिरंगा और इस्लामिक झंडे के साथ भाग लिया. प्रखंड क्षेत्र के कर्बला, फैलूटोला, मीछूटोला, हसनटोला, बैजनाथटोला, लखीपुर, मस्तानगढ़, फुलवरिया, राजवाड़ा, नया बस्ती समेत अन्य इलाकों से जुलूस निकालकर शहर के अंतरराज्यीय बस अड्डा स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे. गाजे-बाजे के साथ हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्मदिन खुशी और उल्लास के साथ मनाया गया. विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों का आयोजन कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया. मौलाना के माध्यम से हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन की मुबारकबाद दी गयी. मौके पर मौलाना अहसान दानिश, मोहम्मद मुफ्ती रजाउल अशरफी, मौलाना अब्दुल रकीब, मौलाना सुल्तान, मौलाना मंजूर आलम, मौलाना जलालुद्दीन, मौलाना ऐस मोहम्मद समेत अन्य ने तकरीर पेश की. मुख्य अतिथि राजमहल विधायक ने कहा कि अमन, चैन और भाईचारे के संदेश के साथ हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्मदिन (ईद मिलादुन्नबी) धूमधाम से मनाया गया. मौलाना व मुफ्ती की मौजूदगी में सभी ने क्षेत्र में अमन और चैन की दुआ मांगी. वहीं, जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी, राजमहल की ओर से बेहतर और अनुशासित तरीके से जुलूस संचालित करनेवाले गांवों की टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार जहान टोला गांव, द्वितीय पुरस्कार मुर्गी टोला गांव और तृतीय पुरस्कार उमर अली टोला गांव को मिला. तीनों उत्कृष्ट टीमों को मुख्य अतिथि राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा के हाथों सम्मानित किया गया. मौके पर विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा, जिप सदस्य अब्दुल बारिक शेख, झामुमो युवा जिला सचिव मो मारुफ उर्फ गुडू, नफील अहमद समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

