बरहेट. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तलबडिया, सिमलढाब एवं हिरणपुर पंचायत भवन में शनिवार को ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, प्रो नजरूल इस्लाम, बीडीओ अंशु कुमार पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान इन पंचायतों के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों में से कई ने योजनाओं का लाभ लेने के लिये स्टॉल में आवेदन किया, तो वहीं कई ने अपनी समस्याएं पदाधिकारियों को सुनायी. इसके अलावे लाभुकों में परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. मौके पर झामुमो जिला संगठन सचिव छवि हेंब्रम, राजाराम मरांडी, मो अली, जिप सदस्य जेठा मुर्मू, लड्डू भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

