मंडरो. मंडरो प्रखंड के अंतर्गत आने वाले महादेववरण गांव में बीते 30 अक्टूबर 2025 को विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे उपभोक्ता अंधेरे में जीवन यापन करने को विवश हैं. ग्रामीण उपभोक्ता मंटू कुमार, छोटन पंडित और बालेश्वर पंडित ने बताया कि घटना की जानकारी तुरंत ही विद्युत विभाग, साहिबगंज के संबंधित पदाधिकारियों को दे दी गयी थी, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर की मरम्मत या बदलने की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के अभाव में रोजमर्रा के कार्यों में कठिनाई हो रही है. बच्चों की पढ़ाई बाधित है और जलापूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो गयी है. गांव के लोगों ने विद्युत विभाग से मांग किया है कि शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

