11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजमहल अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा बंद,

गर्भवती महिलाओं को हो रही भारी परेशानी

राजमहल. राजमहल अनुमंडल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए पूर्व में उपलब्ध अल्ट्रासाउंड सुविधा पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ी है, जिससे गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को इलाज कराने आई महिला रिजवाना खातून और निशा देवी ने बताया कि वे कई घंटे से अस्पताल परिसर में अल्ट्रासाउंड के लिए बैठी थीं. काफी देर तक प्रतीक्षा के बाद एक अन्य महिला से जानकारी मिली कि अस्पताल में फिलहाल अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है. महिलाओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में कहीं भी सूचना प्रदर्शित नहीं की गयी है, जिससे मरीजों को अनावश्यक परेशानी हो रही है. इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू ने जानकारी दी कि अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक का हाल ही में तबादला हो गया है, जिस कारण यह सेवा 2 तारीख से बंद है. उन्होंने बताया कि इस स्थिति की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है और बहुत जल्द अल्ट्रासाउंड सेवा पुनः प्रारंभ की जाएगी. फिलहाल, गरीब परिवारों की महिलाएं मजबूरीवश साहिबगंज या पश्चिम बंगाल के निजी अस्पतालों में महंगी दर पर अल्ट्रासाउंड करवाने को विवश हैं. इससे न केवल आर्थिक बोझ बढ़ा है, बल्कि लंबी दूरी तय कर इलाज कराना उनके लिए कष्टप्रद भी साबित हो रहा है. जनहित में आवश्यकता है कि अस्पताल प्रशासन शीघ्र इस सुविधा को बहाल करे एवं इसकी जानकारी स्पष्ट रूप से अस्पताल परिसर में प्रदर्शित करे, ताकि मरीजों को अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel