बरहरवा
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 13 में रविवार को प्रभात खबर की ओर से ‘प्रभात संवाद’ का आयोजन किया गया. जिसमें वार्ड 13 के खेतोरी पाड़ा, तेलीपाड़ा, बैरागीपाड़ा और तेलीपाड़ा नया टोला की दर्जनों महिलाओं ने वार्ड की समस्याओं को प्रमुखता से रखी एवं प्रशासन से इसके निदान की मांग की. महिलाओं ने बताया कि हमारे वार्ड में करीब 400 मकान हैं तथा वार्ड की आबादी लगभग 2,500 है. इतनी घनी आबादी का वार्ड होने के बावजूद यहां मूलभूत समस्याओं का अभाव है. वार्ड में अभी सबसे बड़ी समस्या अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास की है. प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान का निर्माण कर रहे दर्जनों वार्डवासियों का पीएम आवास की फाइनल किश्त का पैसा कई महीनों से रोक कर रखा गया है. इस कारण उनका आवास अपूर्ण है तथा उन्हें रहने में काफी कठिनाई हो रही है. वहीं, वार्ड में अभी भी करीब 50 परिवारों को पीएम आवास की आवश्यकता है. वार्ड में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. कुछ चापाकल हैं, जो आबादी के अनुरूप पर्याप्त नहीं है. वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में सात-आठ स्थानों पर डीप बोरिंग सह पाइपलाइन लगाने की जरूरत है. जिससे गर्मी में वार्डवासियों को पानी के लिये जूझना न पड़ें. वार्ड में राधेश्याम साहा के घर से लेकर पतना काली मंदिर तक तथा खेतोरीपाड़ा काली मंदिर से लेकर दिलीप दत्ता के घर तक और सजल दत्ता के घर से चांद सेन के घर तक पीसीसी सड़क सह नाला निर्माण तथा काली मंदिर से प्रदीप सिंह के घर तक व मनसा साह के घर से निरंजन रजवार के घर तक पक्की नाली निर्माण की आवश्यकता है. वहीं, वार्ड की महिलाओं ने बताया कि गांव की कई महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने योजना के लिये कई बार आवेदन किया पर, विभिन्न कारण बता कर उन्हें योजना का लाभ लेने से वंचित रखा गया है. महिलाओं ने बताया कि उनके वार्ड में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. गर्मी के दिनों में तो ये समस्या विकराल रूप ले लेती है. प्रशासन को हमारे वार्ड में लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिये नया विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगने की जरूरत है. वहीं, वार्ड में कई लोगों को विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. कई महिलाओं ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है, इस कारण उन्हें काफी कठिनाई हो रही है. इसके अलावे कई घरों में शौचालय नहीं होने का मामला भी महिलाओं ने उठाया. महिलाओं ने प्रशासन से शौचालय देने की की मांग की है. वार्ड वासी नील पोखर में सीढ़ी घाट निर्माण की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

