19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये-नये ऐप्स व फर्जी लिंक से दिया जा रहा झांसा, इनसे बचें

प्रभात खबर जागरुकता अभियान: राजकीयकृत प्लस टू उवि में एक्सपर्ट्स ने दिये सुझाव

बोरियो.जन-जागरुकता की कमी से साइबर अपराध के मकड़जाल में लोग तेजी से फंस रहे हैं. एक छोटी सी चूक और लाखों का नुकसान हो जाता है. साइबर क्राइम के अलग-अलग तरीकों से लोग हर दिन ठगे जाते हैं. बीते कुछ वर्षों में साइबर अपराधियों द्वारा ठगी की घटनाओं में निरंतर वृद्धि देखी गई है. हालांकि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन छोटे-मोटे स्तर के मामलों में अक्सर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाती है. जिससे साइबर अपराधियों का हौसला और बढ़ जाता है. साइबर अपराधी नए-नए मोबाइल एप्लीकेशन और फर्जी लिंक के माध्यम से आम से लेकर खास लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. इसी कड़ी में प्रभात खबर ने साइबर ठगी से बचने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का उद्देश्य युवा वर्ग और आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है. डिजिटल युग में सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाना अत्यंत आवश्यक हो गया है क्योंकि साइबर अपराधी अदृश्य होते हैं. लेकिन नुकसान गहरा कर जाते हैं. इसी क्रम में सोमवार को बोरियो प्रखंड के प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय में 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइबर अपराध जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी पंकज वर्मा शामिल हुए. थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अनजाने लिंक या मोबाइल एप्लीकेशन को अपने फोन पर इंस्टॉल न करें. इससे आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं. साइबर ठगी से बचने के लिए हमें जागरूक होने की दरकार है. जागरूकता की कमी से हर दिन साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को शिकार बनाते हैं. ऐसे में साइबर ठगी के शिकार हुए लोग आर्थिक नुकसान झेलते हैं. साइबर ठग का शिकार होने पर तुरंत बिना देर किए टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं. इसके साथ ही नजदीकी थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराएं. थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने प्रभात खबर के इस कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर की अच्छी पहल है. लोगों के जागरूक होने पर साइबर क्राइम पर अंकुश लगेगा. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बमबम कुमार ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रतिनिधि सोनू ठाकुर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel