15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज के लिए येलो अलर्ट जारी, बंगाल सीमा होने से जिले पर असर

भारी बारिश की संभावना

साहिबगंज

अरब सागर में सक्रिय चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का प्रभाव अब झारखंड के उत्तरी जिलों में स्पष्ट रूप से दिखने लगा है, जिसमें साहिबगंज जिला भी प्रभावित हो रहा है. बुधवार को जिले में पूरे दिन बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही. इससे मौसम अचानक ठंडा हो गया और लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई. मौसम विभाग के अनुसार, 31 अक्तूबर तक झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि ‘मोंथा’ पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर सक्रिय है और उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है. आइएमडी ने गुरुवार और शुक्रवार को साहिबगंज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गिरने की चेतावनी दी गयी है. कृषि विभाग के वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि साहिबगंज की भौगोलिक स्थिति पश्चिम बंगाल की सीमा से सटी होने के कारण यहां तूफान का असर अधिक हो सकता है. उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें. बुधवार को हुई हल्की बारिश से जिले का तापमान गिर गया है. लोग ठंड महसूस करने लगे हैं और बच्चे-बुजुर्ग मौसम के बदलते मिजाज से बचाव के उपाय करते नजर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel