प्रतिनिधि, साहिबगंज. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की पुलिस शनिवार को पुराने मामले के फरार वारंटी की कुर्की जब्ती करने साहिबगंज पहुंची, लेकिन सही पता और पहचान न मिलने के कारण खाली हाथ लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के बिलरिया थाना के सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र और आरक्षी बासुकिना सिंह वारंटी नगीना महतो की तलाश में जिरवाबाड़ी थाना पहुंचे थे. वारंट में पते के रूप में ‘रौन’ लिखा था, लेकिन ऐसी कोई जगह नहीं मिली. बाद में पुलिस नगर थाना पहुंची और वहां भी छानबीन की, पर सही पता नहीं मिल सका. मामले में वर्ष 2010 में गांजा तस्करी का केस दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपी नगीना महतो अब तक फरार है. कई बार वारंट जारी होने के बाद न्यायालय ने कुर्की जब्ती का आदेश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

