उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के पाकीजा मोड़ स्थित एक दुकान में बीते शुक्रवार की शाम को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नकली शराब बनाने तथा अवैध अंग्रेजी बिक्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दुकान में छापेमारी कर अवैध अंग्रेजी शराब तथा नकली शराब बनाने की सामग्री जब्त की. दुकानदार अजय मंडल उर्फ छक्कू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी नितेश पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी. छक्कू अपने होटल (दुकान) में शराब पिलाने के साथ ही साथ नकली अंग्रेजी शराब भी बेचते थे. छापेमारी के दौरान अंग्रेजी शराब एवं बीयर जब्त किया गया तथा अजय मंडल उर्फ छक्कू को रंगे हाथ पकड़ा गया है. वहीं तीस पीस बीयर, नकली शराब बनाने की सामग्री स्प्रीट, केमिकल, स्टीकर, खाली बोतलें एवं लेवल बरामद किया गया. मामले में राधानगर थाना कांड संख्या 47/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, एसआइ पंकज कुमार दुबे, सअनि संजय कुमार यादव, सर्वेश्वर सोरेन, प्रशांत मरांडी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है