राजमहल/ मंगलहाट . राजमहल थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव में 35 वर्षीय कार्तिक मंडल ने शुक्रवार देर रात फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. रविवार सुबह 10 बजे रिश्तेदार के पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला. ग्रामीणों ने दरवाजा खोलकर देखा तो कार्तिक का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला. घटना से गांव में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, लगभग एक माह पूर्व धनरोपनी के दौरान कार्तिक की पत्नी की मौत हो गयी थी, जिससे वह गहरे अवसाद में थे. शनिवार शाम वे अपने ससुराल पहुंचे और बच्चों को नाना-नानी के पास छोड़ कर गांव के ही दूसरे घर में चले गये, जहां परिवार के साथ खेती-बाड़ी करते थे. उनके दो बच्चे स्वास्तिक कुमारी (11) और आदित्य मंडल (6) अब अनाथ हो गये हैं. सूचना पर थाना प्रभारी गुलाम सरवर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का है. अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

