11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूट-अपहरण मामले के आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर

साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर 19 अगस्त को रतन रविदास और कुलदीप दास के लूट व अपहरण मामले में पुलिस 20 दिन बाद भी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। केवल एक आरोपी विक्की रजक को हिरासत में लिया गया और वाहन जब्त किया गया है। विक्की ने पूछताछ में पांच अन्य फरार साथियों के नाम बताए हैं। रतन और कुलदीप चोरी के मोबाइल की खरीद-बिक्री करते थे, जिस कारण उनका अपहरण किया गया था। आरोपियों ने उनसे पैसे भी मांगे और तीन किस्तों में लगभग 9,000 रुपये लिए। जीआरपी थाना प्रभारी धनंजय कुमार के अनुसार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और कागजी कार्रवाई भी हो रही है।

प्रतिनिधि, साहिबगंज. साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर 19 अगस्त को हुए रतन रविदास और कुलदीप दास के लूट व अपहरण मामले में पुलिस 20 दिन बाद भी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जीआरपी पुलिस ने अब तक केवल एक आरोपी, विक्की रजक, को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और घटना में इस्तेमाल वाहन जब्त किया है. पूछताछ में विक्की रजक ने विपिन कुमार, गोलू कुमार, पीयूष कुमार, अतुल यादव और नौंशन जॉन बास्की सहित पांच अन्य साथियों के नाम बताए हैं, जो अभी भी फरार हैं. बताया जाता है कि अपहृत रतन रविदास (चाचकी, पाकुड़ निवासी, वर्तमान पता महाराजपुर) और कुलदीप दास (महाराजपुर नया टोला) चोरी के मोबाइल की खरीद-बिक्री करते थे. इसी सूचना पर विपिन कुमार और उसके साथियों ने 19 अगस्त की शाम स्टेशन पर उन्हें ढूंढा और बाइक से घाट रोड स्थित श्मशान घाट ले गए. तलाशी में सात चोरी के मोबाइल बरामद हुए, जिन्हें आरोपियों ने छीन लिया. इसके बाद दोनों से पैसे मांगे गये. दबाव में आकर रतन और कुलदीप ने एक युवक के माध्यम से मोबाइल से तीन किस्तों में लगभग नौ हजार रुपये आरोपियों को भेजे. जीआरपी थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि एक आरोपी को जेल भेजा जा चुका है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. साथ ही, वरीय अधिकारी द्वारा केस से संबंधित विवरण मांगे जाने के कारण कागजी कार्यवाही भी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel