प्रतिनिधि, बरहरवा. थाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री के मामले में एक व्यक्ति को करीब 2.976 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के बेलडांगा गांव में अवैध रूप से गांजा बेच रहा था, जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उक्त जानकारी बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल ने बरहरवा थाना कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली थी कि बेलडांगा गांव में बाहर से आकर एक व्यक्ति अवैध गांजा की बिक्री कर रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक साहेबगंज के निर्देश पर बरहरवा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और बेलडांगा गांव पहुँचकर उस व्यक्ति से पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में उसके पास मौजूद एक बैग से 2.976 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कोटालपोखर थाना क्षेत्र के पलासबोना निवासी जमीरुल इस्लाम के रूप में हुई है. उसके पास से अवैध गांजा के अतिरिक्त एक डिजिटल माप तौल मशीन, बिना नंबर की होंडा एसपी 125 मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन तथा 700 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बरहरवा थाना में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, एएसआई सुबोध कुमार यादव, एएसआई हेमंत कुमार यादव, एएसआई सिदाम रविदास, एएसआई रंजय कुमार यादव, आरक्षी काली उरांव एवं प्रकाश मुर्मू शामिल थे. डिजिटल माप तौल मशीन के साथ करता था गांजा की बिक्री थाना क्षेत्र के बेलडांगा में अवैध गांजा बिक्री के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति के बैग से 2.976 किलोग्राम गांजा के साथ एक डिजिटल माप तौल मशीन भी बरामद हुई है. यह आशंका जताई जा रही है कि वह गांजा खरीदारों को मापकर देता था. बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से अवैध खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के संबंध में पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इसके नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है