27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत भारत से विकसित राजमहल स्टेशन का 22 मई को प्रधानमंत्री करेंगे ऑनलाइन ऑनलाइन उद्घाटन

अमृत भारत से विकसित राजमहल स्टेशन का 22 मई को प्रधानमंत्री करेंगे ऑनलाइन ऑनलाइन उद्घाटन

प्रतिनिधि, राजमहल. झारखंड के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध राजमहल रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत एक नयी पहचान मिली है. ₹7 करोड़ से अधिक की अनुमानित लागत से इस स्टेशन का पुनर्विकास कार्य न केवल यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का समावेश करेगा, बल्कि इसे क्षेत्रीय विरासत और आधुनिकता के संगम का प्रतीक भी बनाएगा. 22 मई को इस नवविकसित स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा. इस अवसर पर स्टेशन परिसर में व्यापक तैयारियाँ चल रही हैं. मालदा रेल मंडल की पीआरओ रूपा मंडल ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक, रेलवे अधिकारी, समाजसेवी और स्कूली बच्चे भाग लेंगे. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा राजमहल स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई एक दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य स्टेशनों को बहु-आयामी परिवहन केंद्र के रूप में विकसित करना है. राजमहल स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने की इस परियोजना में निम्नलिखित कार्य शामिल हैं: प्रमुख पूर्ण कार्य: सौंदर्यपूर्ण अग्रभाग: रोशनी से सुसज्जित आधुनिक फसाड का निर्माण. सर्कुलेटिंग एरिया का विकास: बेहतर यातायात प्रबंधन और पैदल यात्रियों के लिए समुचित मार्ग. प्लेटफॉर्म विस्तार: लंबी दूरी की ट्रेनों के सुगम संचालन हेतु. प्रतीक्षालयों का उन्नयन: प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, रिजर्व्ड और एग्जीक्यूटिव लाउंज, महिला प्रतीक्षालय तथा विशेष रूप से दिव्यांगजन-अनुकूल शौचालय की सुविधा. नेविगेशन हेतु साइनेज: यात्रियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देने के लिए संकेत प्रणाली का निर्माण. कलात्मक सज्जा: आकर्षक मूर्तियां, आंतरिक सज्जा और स्थानीय कला व ऐतिहासिक प्रेरणा से सजे बाहरी डिजाइन. डिजिटल सुविधाएं: बड़ी आकार की इनडोर वीडियो वॉल, जो यात्री सूचना को और अधिक सुलभ बनाएगी. —————————————- सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता का संगम एनएसजी श्रेणी में आने वाला राजमहल स्टेशन, पूर्व रेलवे के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है. पुनर्विकास के बाद यह स्टेशन न केवल यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव देगा, बल्कि राजमहल की सांस्कृतिक गरिमा और ऐतिहासिक पहचान को भी उजागर करेगा. यह परियोजना क्षेत्रीय आर्थिक प्रगति, पर्यटन और रोजगार सृजन को भी गति प्रदान करेगी. ऑपरेशन सिंदूर और चित्रकला प्रतियोगिता राजमहल स्टेशन पर मेरा अमृत स्टेशन एवं ऑपरेशन सिंदूर – वीरता की मिसाल विषयों पर मालदा रेल मंडल द्वारा आठ विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को राष्ट्र निर्माण, भारतीय रेलवे की बदलती छवि और आधुनिक भारत की कल्पना को रंगों के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया गया. विजेताओं को 22 मई के उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया जाएगा. जैसे-जैसे राजमहल स्टेशन का कायाकल्प पूरा हो रहा है, यह स्थान न केवल एक परिवहन केंद्र, बल्कि इतिहास और नवाचार का जीवंत प्रतीक बनकर उभर रहा है. यह परिवर्तन भारतीय रेलवे की प्रगति की कहानी को नई दिशा देगा और झारखंड के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र को राष्ट्रीय मानचित्र पर और भी प्रमुखता से स्थापित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel