बरहेट. प्रखंड क्षेत्र के बरहेट उत्तरी पंचायत भवन में आशा संस्था के द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. जिसमें बरहेट उत्तरी पंचायत की मुखिया सेलिना हांसदा शामिल हुयीं. कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट एसोसिएट भीम ठाकुर ने किया. इस दौरान बरहेट फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के गत वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा एवं आय-व्यय प्रस्तुत किया गया. साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के योजनाओं के बारे में चर्चा किया गया. मौके पर एफपीओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बाबूजी सोरेन, कमलफुल मुर्मू, संगीता मरांडी, द्रोपदी देवी, चंचला देवी, पिंकी देवी, संस्था के प्रोग्राम डायरेक्टर मोहिउद्दीन अहमद, कोऑर्डिनेटर आकाश दीपनाथ, टीम लीडर उत्पल दास, तीर्थों चक्रवर्ती, शंकर महतो सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

