11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल पेंशन स्कीम का उधवा में भौतिक सत्यापन संपन्न

उधवा प्रखंड के दक्षिण बेगमगंज एवं राधानगर पंचायत सचिवालय में सोशल ऑडिट टीम ने गुरुवार को नेशनल पेंशन स्कीम के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया। टीम ने लाभार्थियों के आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र और बैंक पासबुक की जांच के साथ पेंशन से संबंधित जानकारी एकत्रित की। यह सत्यापन वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार किया गया। सोशल ऑडिट टीम के सुचित कुमार के नेतृत्व में यह कार्य हुआ, जिसमें प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक हारून रशीद, पंचायत सचिव, मुखिया और अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे। इसका उद्देश्य लाभार्थियों की सही पहचान और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था।

प्रतिनिधि, उधवा. उधवा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण बेगमगंज पंचायत एवं राधानगर पंचायत सचिवालय में गुरुवार को सोशल ऑडिट टीम द्वारा नेशनल पेंशन स्कीम के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया गया. सोशल ऑडिट टीम के सुचित कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पंचायतों में नेशनल पेंशन लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने लाभार्थियों से पेंशन से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की और लाभार्थियों के आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र तथा बैंक पासबुक का सत्यापन किया. मौके पर सोशल ऑडिट टीम के माला कुमारी मंडल, मनोज मंडल, कृष्ण मंडल एवं प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक हारून रशीद, पंचायत सचिव नुकुल कुमार, दिलीप कुमार दत्ता, मुखिया ललिता टुडू, पिंकी उरांव, पंचायत सहायक विमल कुमार, पंकज कुमार मंडल, पुतुल प्रमाणिक, जयंती कुमारी, समीर मंडल, सुजन प्रमाणिक, सगारिका दास सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel