पतना. कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि (बुधवार) को बिंदुवासिनी मंदिर परिसर स्थित गोशाला में गौ पूजन किया गया. पुरोहित लालू मिश्रा की अगुआई में यजमान अशोक गुप्ता द्वारा पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न करायी. अवसर पर संध्या मेले का भी आयोजन किया गया. जिसमें पशुओं के बीच प्रतियोगिता हुआ. जहां लगभग 100 खस्सी व बकरी, 8 तोते, 21 गायों के अलावा अन्य पालतू पशु पक्षी देखने को मिला. सभी के मालिक को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया. इधर तलहटी में चाट, गुपचुप, मिठाई, मनिहारी, झालमुढ़ी सहित कई दुकानें लगायी गयी थी. जिसका लोगों व बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया. वहीं, रात्रि में श्री श्री बिंदुधाम गौशाला मेला कमेटी की ओर से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर अतिथि उपस्थित बिंदुधाम प्रबंध समिति अध्यक्ष शक्तिनाथ अमन, महासचिव दिनेश कर्मकार व अन्य द्वारा फीता काटकर व दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया. मौके पर नीरज दास, कृष्णा साहा, सागर ठाकुर, संतोष साहा, भक्ति कुमार, मनीष झा, ब्रजमोहन झा, काली भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

