उधवा.प्रखंड के निचले क्षेत्रों में फिर एक बार जलस्तर बढ़ने से दियारवासियों की परेशानी बढ़ गयी है. गंगा का पानी शांति मोड़ के निकट से विभिन्न गांवों में घुस रहा है. इसके अलावा कई विद्यालय के निकट पानी चढ़ गया है. साथ ही शांति मोड़ से श्रीधर कॉलोनी नंबर-10 तक जाने वाली मुख्य सड़क ढह जाने से सीधा कनेक्शन कट गया है. साथ ही स्थानीय लोग नौका के माध्यम से आवागमन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार जलस्तर बढ़ने से दियारा के सात पंचायत प्रभावित होते हैं. प्रखंड के पूर्वी प्राणपुर पंचायत अंतर्गत शांति मोड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट गुरुवार को मुख्य सड़क पर पानी चढ़ने से आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गयी है. लोग नाव के माध्यम से आवागमन कर रहे हैं. इसके साथ विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ का पानी तेजी से घुस रहा है. स्थानीय लोगों को भय सता रहा है कि बीते कई दिन पहले ही बाढ़ के दंश से निकले हैं. स्थानीय ग्रामीण सफीकुल शेख, सेताउल पैकर, बबलू शेख, अजहर शेख, रफीक शेख, अमेनुर मास्टर, नोबि शेख सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि फिर एक बार बाढ़ का भय सताने लगा है. बताया है शांति मोड़ के निकट से पंचायत के विभिन्न गांवों में तेजी से पानी घुस रहा है. पूर्वी प्राणपुर पंचायत के अलावा श्रीधर दियारा पंचायत के साहेब टोला सहित अन्य टोला-मोहल्ला विभिन्न क्षेत्रों में पानी घुस रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि शान्ति मोड़ बाजार से श्रीधर कॉलोनी नंबर-10 तक जाने वाले मुख्य सड़क पर तीन जगह मुख्य सड़क ढह गया है, जिससे आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने उक्त सड़क पर आवागमन के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है. इस संबंध में बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने बताया कि बढ़ते जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

