साहिबगंज. सदर प्रखंड के गोपालपुर घीसु टोला, मकई टोला में कटाव जारी है. गंगा का पानी घटने के बाद कटाव जारी हो गया है. एक सप्ताह के अंदर गांव में दुर्गा मंदिर गंगा में समा गया. तीन दिनों पहले पिंटू चौधरी का घर भी गंगा में समा गया. रामप्रवेश चौधरी, संजय चौधरी ने बताया कि अबतक एक दर्जन से अधिक झोपड़ी व पक्के का घर गंगा में चला गया है. अभी गांव में प्राथमिक स्कूल है, जो गंगा के कटाव में कभी भी चपेट में आ सकता है. समय रहते अगर कुछ नहीं किया गया तो स्कूल चला जायेगा. बच्चों के पठन-पाठन पर असर पड़ेगा. स्कूल में बच्चे अभी डर कर पढ़ाई करते हैं. गांव में बिजली बाधित ही रहती है. कटाव के कारण लोग गंगा छोड़ कर सकरीगली, अंबाडीह व बांसकोला में आकर शरण ले रहे हैं. जानकी देवी, निर्मला देवी ने कहा कि वोटर कार्ड समेत घर में रखे कई कागजात बाढ़ में बह गये. लोग भयभीत हैं. इधर, रविवार को एसी गौतम भगत व सदर सीओ बासकीनाथ टुडू ने राहत सामग्री बांटकर प्लास्टिक रहने के लिए लोगों को दी. क्या कहते हैं एसी बाढ़ प्रभावित के लिए जिला प्रशासन तैयार है. कई लोगों को सकरीगली अंबाडीह में शरण दिलाये हैं. हरसंभव मदद की जा रही है. गौतम भगत, एसी क्या कहते हैं सीओ गंगा में कटाव जारी है. यह सही है जानकारी के अनुसार दो -तीन घर व मंदिर गंगा में समा गये हैं. लोगों को दूर रहने की बात कही गयी है. कागजात जल्द बनवा दिला जायेगा. बास्कीनाथ टुडू, सीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

