मंगलहाट. सड़क पर उड़ते धूलकण से परेशान होकर गुस्साये गांव की महिलाओं एवं पुरुषों ने शनिवार को राजमहल साहिबगंज मुख्य एनएच सड़क राजमहल थाना क्षेत्र के कमलैन बगीचा गांव में बांस गाड़कर जाम कर दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कर रही कंपनी की ओर से पानी छिड़काव नहीं किया जाता है, जिससे छोटे-बड़े वाहनों को आवागमन के दौरान उड़ती धूलकण से सड़क पर चलना तो दूर घर पर रहना भी दुश्वार हो गया है. महिलाओं ने कहा कि शोभापुर से कन्हैयास्थान तक पुरानी एनएच 80 सड़क है. इस सड़क पर काफी धूल बिखरा पड़ा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी सामना करना पड़ता है. इससे लोगों के बीमार होने की अधिक संभावनाएं जतायी जा रही है. महिलाएं सड़क पर जल छिड़काव की मांग कर रही थीं. सड़क जाम लगभग एक घंटे रहा, इससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई और कई बड़े वाहन भी जाम में फंसे रहे. उधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे समाजसेवी विकास यादव ने कहा कि फिलहाल सड़क मरम्मत कार्य मंगलहाट की ओर से होते हुए तेज़ी से आ रही है. लगभग एक डेढ़ किलो फासले हैं. जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा. साथ ही पानी छिड़काव का आश्वासन देते हुए लोगों को समझा-बूझाकर के उपरांत महिलाओं ने जाम को हटा दिया और आवागमन सामान्य हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है