पतना. प्रखंड के सीतापहाड़ स्थित कैथोलिक चर्च में रविवार को ईसाई धर्मलंबियों ने धूमधाम से खजूर रविवार मनाया. सबसे पहले सभी अपने अपने हाथ में खजूर के डाली लिए हॉली क्रॉस उच्च विद्यालय पहुंचे. जहां से पाम संडे की शुरूआत शोभायात्रा निकाल की गयी. शोभा यात्रा चर्च परिसर पहुंचते ही मिस्सा पूजा में तब्दील हो गया. मिस्सा पूजा का फादर क्रिसिस्टम हेम्ब्रम व फादर एग्नेसियस सोरेन के अगुआई में किया गया. इस दौरान बाइबल के 2 पाठ के करते हुए फादर ने खजूर रविवार के दिन येरूशलेम में प्रभु येशु प्रवेश संबंधित इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु को आज के दिन उनके विश्वासियों द्वारा खजूर के डाली व कपड़े जमीन पर बिछाकर स्वागत किया गया था. मौके पर मनोज टुडू, वीना सोरेन, दासो मरांडी, स्टेलिना बेसरा, मेरी मुर्मू मोहन हेम्ब्रम, स्नेहलाता हेम्ब्रम, ब्लासियुस मुर्मू व अन्य थे. इधर, घरमपुर स्थित सीएनआई चर्च में भी खजूर रविवार के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा हुई. जहां पादरी दानियल मुर्मू ने उपस्थित लोगों को बाइबल का पाठ पढ़ा व प्रभु यीशु के येरुस्थल में प्रवेश संबंधित जानकारी दी. मौके पर आशीष मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है