21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरहरवा सब्जी मंडी रोड पैदल चलने लायक भी नहीं

नाली नहीं रहने की वजह से सालों भर सड़क पर ही बहता है पानी, लोग इस रास्ते से गुजरने में करते हैं परहेज

बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 12 अंतर्गत सब्जी मंडी से सिनेमा हॉल होते हुये शनि मंदिर की ओर जाने वाली सड़क का हाल बेहाल है. कई जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो चुके हैं तो वहीं कई स्थानों में सरिया बाहर निकल आया है. इस कारण अक्सर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. बताते चलें कि उक्त सड़क का निर्माण करीब सात-आठ वर्ष पूर्व ही कराया गया था. पानी की वजह से व बरसात में सड़क की स्थिति और जर्जर हो जाती है. इस रास्ते में प्रत्येक सुबह सब्जियों की मंडी (आढ़त) लगती है. जहां बरहरवा, तीनपहाड़, हिरणपुर, बरहेट, कोटालपोखर आदि क्षेत्रों से खुदरा दुकानदार थोक में सब्जी खरीदने आते है व किसान बेचने पहुंचते हैं. इसके अलावे इस मार्ग में गणेश सिनेमा हॉल, शिव चित्र मंदिर, पूजा लॉज, पंचवटी लॉज, कई होटलें, कपड़े, मनिहारी, गिफ्ट, इलेक्ट्रॉनिक व अन्य दुकानों के साथ-साथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भी है. जहां रोजाना सैकड़ों बच्चे पठन-पाठन के लिये पहुंचते हैं. दुकानदार बताते हैं कि गंदा पानी बहने के कारण ग्राहक इस रास्ते आना नहीं चाहते हैं. इसका असर हमारी रोजी-रोटी पर पड़ रहा है. अगर प्रशासन शीघ्र इस ओर ध्यान नहीं देती है तो हम लोग आंदोलन के लिये बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel