23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोपरा, बड़ा रामपुर में कई घर गंगा में समाये, कटाव की जद में है प्राथमिक विद्यालय

दूसरा टोला व साहिबगंज में आकर शरण ले रहे हैं लोग

साहिबगंज. साहिबगंज सदर प्रखंड के टोपरा व बड़ा रामपुर गांव में कटाव जारी है. बाढ़ का पानी घटने के बाद कटाव जारी हो गया है. एक सप्ताह के अंदर गांव में तीन पक्का का व कई झोपड़ी का घर गंगा में समा गया. संजय चौधरी, दुखनी देवी ने बताया कि अबतक तीन टोला में एक दर्जन से अधिक झोपड़ी व पक्का का घर गंगा में चला गया है. अभी गांव में प्राथमिक स्कूल है, जो गंगा के कटाव में कभी भी चपेट में आ सकता है. समय रहते अगर कुछ नहीं किया गया तो स्कूल चला जायेगा. बच्चों के पठन-पाठन पर असर पड़ेगा. कटाव के कारण लोग गंगा छोड़कर दूसरा टोला व साहिबगंज में आकर शरण ले रहे हैं. लोग भयभीत हैं. इधर, पिछले रविवार को एसी गौतम भगत, सदर एसडीओ अमर जॉन आईंद व सदर सीओ बासकीनाथ टुडु ने राहत सामग्री बांटकर प्लास्टिक रहने के लिए लोगों को दी. क्या कहते हैं एसी : बाढ़ प्रभावित के लिए जिला प्रशासन तैयार है. कई लोगों को दूसरे टोला व साहिबगंज में शरण दिलाये हैं. हरसंभव मदद किया जा रहा है. – गौतम भगत, एसी, साहिबगंज. क्या कहते हैं सीओ : गंगा में कटाव जारी है, यह सही है. जानकारी के अनुसार दो-तीन घर गंगा में समा गये हैं. लोगों को दूर रहने की बात कही गयी है. जल्द ही आवास बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. – बास्कीनाथ टुडु, सीओ, साहिबगंज सदर खतरे के निशान से नीचे हो गयी गंगा की धारा : साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर घट रहा है. गंगा के जलस्तर में रविवार को 27.82 सेमी की गिरावट दर्ज की गयी है. गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 57 सेमी ऊपर बह रहा है. केंद्रीय जल आयोग पटना की दैनिक रिपोर्ट में 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 11 सेमी घटने की संभावना जतायी गयी है, जो 27.73 हो जायेगा. केंद्रीय जल आयोग पटना से जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की सुबह छह बजे साहिबगंज में गंगा का जलस्तर 27.73 मीटर हो जायेगा. जो खतरे के निशान 27.25 से 57 सेमी नीचे बह रही है. जल आयोग ने फोरकास्ट में जलस्तर घटने की संभावना जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel