बरहेट
जिला मुख्यालय शहर ही नहीं बल्कि बरहेट, बरहरवा , पतना, तालझारी, उधवा, बोरियो सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र में तापमान में लगातार हो रहे गिरावट के साथ जैसे जैसे सर्दी तेज हो रही है गर्म और ऊनी कपड़ों की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिले भर में बढ़ती ठंड के कारण लोग गर्म और ऊनी कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस बार ग्राहक नये लुक स्टाइलिश डिजाइन, रेडीमेड स्वेटर, जैकेट, मफलर और ऊनी टोपी की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. मार्केट में आये नये स्टॉक में हड्डी जैकेट, ओवरकोट और ट्रेंडी स्वेटर लोगों की विशेष पसंद है. जिले के ब्रांडेड दुकानों के अलावा सड़क किनारे संचालित फुटपाथ की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ गरम कपड़ा खरीदने को लगातार भीड़ लग रही है. जिले के अलग-अलग मार्गों में दर्जनों जगहों पर सड़क किनारे और अस्थायी गर्म कपड़े की दुकानें खोली गयी है. बरहेट प्रखंड में फुटपाथ कपड़े की दुकान चलाने वाले दुकानदार मो जाकिर कहना है कि सर्दी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ-साथ शादी विवाह का भी सीजन चल रहा है. लोग शादी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए स्टाइलिश गर्म कपड़ों की मांग कर रहे हैं. अन्य मौसम से अच्छा सर्द की मौसम में खरीदारी होती है. जबकि मौसम की शुरुआत में स्थित धीमी थी, इन्होंने उम्मीद जतायी कि शीतलहर के दौरान आने वाले दिनों में गर्म कपड़ों की खरीदारी में और इजाफा होगा. इसलिए ग्राहकों के लिए गुजरात ,दिल्ली से गर्म कपड़ों की ऑर्डर दी है. ब्रांडेड दुकानों के बजाय लोग ऊनी कपड़ों की ओर ज्यादा रुझान दिख रहे हैं. स्थानीय बाजारों में मिलने वाले 300 से ₹1000 में स्वेटर और 500 से 1100 रुपए जैकेट व ऊनी गर्म कंबल 600 से 700 रुपया प्रति किलोग्राम तक सबसे ज्यादा बिक रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

