29.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारों के रंग में रंगा बाजार, कपड़े, पिचकारी व रंगों की खरीदारी जोरों पर

होली की तैयारी में जुटे लोग

साहिबगंज. रंगों का त्योहार होली 14 और 15 मार्च को जिलेभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. इसे लेकर बाजारों में खूब रौनक है. रंग, गुलाल, पिचकारी के साथ-साथ कपड़ों की दुकानों पर भी जमकर खरीदारी हो रही है. युवा वर्ग अपने-अपने अंदाज में होली की तैयारियों में जुट गया है. चौक-चौराहों पर पारंपरिक जोगीरा गूंजने लगे हैं, जिससे माहौल और भी रंगीन हो गया है. बाजारों में रंग-बिरंगी पिचकारियां और आकर्षक टोपियां बच्चों को खूब लुभा रही हैं. वहीं, शहर की दुकानों पर नए-नए डिजाइन के कपड़े खरीदारों को आकर्षित कर रहे हैं. रेडीमेड दुकानों पर भी होली के लिए कुर्ता-पायजामा सहित अन्य पारंपरिक परिधानों की खरीदारी जोरों पर है. जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है, बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है. त्योहार को लेकर खाने-पीने की चीजों की खरीदारी भी तेज हो गई है. बाजारों में मैदा, सूजी, चीनी, आटा, घी, तेल के अलावा काजू, किशमिश, अखरोट जैसी सूखी मेवाओं की जमकर खरीदारी हो रही है. होली पर खासतौर से पुआ और तरह-तरह के पकवानों का स्वाद लिया जाता है. लोग दिनभर इन्हें बनाने में व्यस्त रहते हैं और अपने अतिथियों को तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन परोसते हैं. इसी कारण बाजार में खोया, मैदा और अन्य सामानों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. खासकर महिलाएं कई दिनों से होली की तैयारी में जुटी हैं. दूसरी ओर, मुस्लिम समुदाय का पर्व ईद भी नजदीक है. इसे लेकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी कपड़ों की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ पड़े हैं. कपड़ा दुकानदारों का कहना है कि होली और ईद एक साथ होने के कारण कपड़ों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. वहीं, फलों के दाम भी बढ़ गए हैं क्योंकि रोजेदार फल अधिक मात्रा में खरीद रहे हैं. खासतौर से सेब, केला और अनार के दाम आसमान छू रहे हैं. त्योहारों की इस रौनक से बाजारों में उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है. लोग होली और ईद की तैयारियों में पूरी तरह जुट गए हैं, जिससे हर ओर खुशी और उल्लास का माहौल दिखाई दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें