साहिबगंज. आगामी गणेश पूजा व विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शहर में विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सोमवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ अमर जॉन आइंद एवं एसडीपीओ किशोर तिर्की ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान सदर सीओ बासुकीनाथ टुडू, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्य सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. बैठक में एसडीओ ने कहा कि पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होनी चाहिए. डीजे देर रात तक बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा ऐसा कोई गाना न बजाया जाये, जिससे किसी समुदाय या वर्ग की भावनाएं आहत हों. बैठक में पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्यों ने सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं घाटों की स्थिति को लेकर अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनके शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया गया. मौके पर गणेश तिवारी, कलीमुद्दीन, जय प्रकाश सिन्हा, सरफराज आलम, नित्यानंद गुप्ता व रामजी ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे. वहीं जिरवाबाड़ी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सदर सीओ बासुकीनाथ टुडू एवं थाना प्रभारी शशि सिंह ने संयुक्त रूप से की और जरूरी दिशा निर्देश दिये. मौके पर शांति समिति के सदस्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

