साहिबगंज
मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को कई महत्वपूर्ण ट्रेनें निर्धारित समय से विलंब से पहुंची, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई. जानकारी के अनुसार, रांची से भागलपुर जाने वाली 13403 वनांचल एक्सप्रेस, जो सुबह 6:11 बजे साहिबगंज पहुंचने वाली थी, वह करीब 7:36 बजे पहुंची. वहीं डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली 15658 ब्रह्मपुत्र मेल भी अपने निर्धारित समय 6:39 बजे के बजाय 7:08 बजे साहिबगंज से रवाना हुई. मालदा से किऊल जाने वाली 13409 इंटरसिटी एक्सप्रेस भी करीब एक घंटे की देरी से 8:25 बजे साहिबगंज पहुंची. इसी तरह दिल्ली से अगरतला को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (तेजस) दोपहर 1:46 बजे पहुंचने वाली थी, जो 2:15 बजे पहुंची. वहीं, दिल्ली से मालदा आने वाली 15744 फरक्का एक्सप्रेस भी निर्धारित समय 7:00 बजे के बजाय 8:00 बजे सुबह साहिबगंज पहुंची. स्थानीय ट्रेन 53416 भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर भी एक घंटे की देरी से 12:00 बजे स्टेशन पहुंची. शाम की ट्रेनों में 13410 किउल-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस, जिसका आगमन समय 6:15 बजे निर्धारित है, उसके भी 6:35 बजे पहुंचने की संभावना जताई गयी है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक गुड्डू शाह ने बताया कि कुछ ट्रेनों में तकनीकी कारणों और ऑपरेटिंग संबंधी दिक्कतों के चलते विलंब हुआ. स्थिति को जल्द सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

