प्रतिनिधि, उधवा झामुमो का प्रखंड समिति गठन के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को आलम पेट्रोल पंप के पास स्थित ऑक्सफोर्ड प्राइवेट विद्यालय परिसर में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो. मारुफ उर्फ गुड्डू ने भाग लिया. समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प लिया, और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि पार्टी के कार्यकर्ता संगठन की मजबूत रीढ़ बने रहें. कार्यक्रम के दौरान, दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें गुलदस्ता एवं फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही, नव-निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली उर्फ बबुआ को भी फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. सूचना के अनुसार, झामुमो ने नये सरकार के गठन के बाद प्रखंड समिति का विस्तार किया है. झामुमो जिला संयोजक मंडली प्रमुख पंकज मिश्रा द्वारा प्रखंड समिति का विस्तार किया गया, जिसमें उधवा के वरिष्ठ झामुमो नेता अयूब अली उर्फ बबुआ को उधवा प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा, झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता और मुखिया भैया किस्कू को उपाध्यक्ष, विश्वजीत मंडल को सचिव तथा मो. अब्दुल को कोषाध्यक्ष का पद सौंपा गया. इस दौरान, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का स्वागत पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष अयूब अली उर्फ बबुआ ने सांसद, विधायक तथा पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और पार्टी के हित में पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे. समारोह में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एहतेशाम गणी उर्फ चांद, अली हसन, मंजूर आलम, काजू मल्लिक, नसीम अख्तर, शाहजहांन अली, मेहबूब शेख, मो. आशिक, इरफान अली, यासीन शेख, मो. जहांगीर, सलाम शेख, सबीना यास्मीन, शिव पति मंडल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है